राजनांदगांव: सोने की दो चैन पड़ी मिली, युवक ने पुलिस को सौंपी, दिया मानवता का परिचय…

राजनांदगांव। राजनांदगांव से भिलाई यात्रा के दौरान जेब में रखी तो सोने की चैन गवा देने वाले युवक को पुलिस ने राहत पहुंचाई जिसे चैन मिली थी उसके द्वारा थाने में जमा करने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर पीड़ित का पता लगाकर उसे चैन सौप दिया।

Advertisements

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 22 जुलाई सोमवार को धुलीचंद्र अग्रवाल पिता डी.पी. अग्रवाल ने थाने में आकर बताया कि के.जी.एन. ढाबा के पास दो नग सोने की चेन उसे पड़ी मिली है। थाने में स्टाफ भेज कर के.जी.एन. ढाबा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कराया गया प्राप्त फुटेज के आधार पर उक्त सोने की चेन के मालिक मनोज मिश्रा पिता छोटेलाल मिश्रा निवासी रामनगर स्पर्श हॉस्पिटल के सामने सुपेला भिलाई जिला दुर्ग को बुलाकर दो नग सोने की चेन को सुपुर्द किया गया।

पीड़ित ने बताया कि राजनांदगांव से भिलाई जाने के दौरान मेरे जेब में रखी चैन गुम हो गई थी जिसके कारण वह बहुत परेशान था गुम सोने की चेन सही सलामत मिल जाने से पीड़ित खुश होकर थाना सिटी कोतवाली स्टाफ की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया।