राजनांदगांव : सोशल मीडिया में गौवंश का आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया…

राजनांदगांव। थाना घुमका पुलिस ने सोशल मीडिया में गौवंश का फोटो गंदी मानसिकता के साथ अपलोड कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Advertisements

मामला ग्राम गोपालपुर का है, जहां नदीम खान उर्फ अब्दुल नाहिर खान ने गौवंश की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। घटना की शिकायत श्री महाकाल सेना घुमका नगर एवं बजरंग दल गौ-सेवा घुमका द्वारा 25 अगस्त 2025 को की गई थी। शिकायत पर थाना घुमका में आरोपी के खिलाफ धारा 299, 3(5) बीएनएस एवं 66-ए(बी) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी नदीम खान को उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। वहीं घटना के अन्य फरार आरोपी साहिल खान (18 वर्ष) निवासी गोपालपुर को तलाश कर 30 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि घटना वाले दिन उसने नदीम खान की हरकत का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।