राजनांदगांव : स्कुटी से अवैध शराब ले जाते युवक गिरफ्तार….

राजनांदगांव खैरागढ़ अवैध शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देश पर एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेंश्राम एसडीओपी जीसी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जितेंद्र के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के मुखबिर की सूचना पर स्कूटी चालक युवक को अवैध शराब ले जाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Advertisements


जानकारी के अनुसार शिकायत मिली थी कि एक युवक द्वारा उसकी स्कूटी में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर ग्राम मुढ़ीपार पुराना शराब भट्ठी व ग्राम टिंगामली जाने वाले रास्ते पर स्कुटी क्र.सीजी 08 एसी 5117 के चालक से पूछताछ की तब बताया कि उसका नाम राजेंद्र वर्मा पिता घनश्याम वर्मा उम्र 30 वर्ष ग्राम ढारा का रहने वाला है।

ढारा के पास स्कूटी में रखें गुलाबी रंग के थैले में 82 पव्वा प्लेन देसी मदिरा लेकर जा रहा था। तभी पुलिस के द्वारा उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से 6560 शराब से स्थिति कीमत 35000 रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।