राजनांदगांव : स्टेडियम रोड व बसंतपुर क्षेत्र के किराना व फल विक्रेता 08 दुकानदारांें पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिये निगम की टीम ने की कार्यवाही…

4 हजार 2 सौ रूपये जुर्माना एवं 5 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की जप्ती

Advertisements

राजनांदगांव 3 अगस्त। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने सख्ती बरतते हुये नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। इसी कडी मंे आज स्टेडियम रोड व बसंतपुर क्षेत्र के दुकानो में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने पर 8 दुकानदारों से कार्यवाही के तहत 4 हजार 2 सौ रूपये जुर्माना वसूल कर 5 किलो पालिथिन जप्त किये। उल्लेखनीय है

कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कडे रूख अपना रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम द्वारा भी अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।


निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कार्यवाही के संबंध में कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये शासन निर्देश के अनुक्रम में निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कार्यवाही कर रहे हैै।

कार्यवाही की कडी में आज स्टेडियम रोड के सतगुरू प्रोविजन पर 5 सौ रूपये, कृष्णा बाई फल दुकान पर 3 सौ रूपये व आकाश फल दुकान से 2 सौ रूपये तथा बसंतपुर क्षेत्र के महामाया किराना दुकान पर 1 हजार 5 सौ रूपये, अन्नपूर्णा अनाज दुकान से 1 हजार रूपये, मनोज प्रोविजन से 5 सौ रूपये एवं नीता साहू फल दुकान व शिवा फल दुकान से 1-1 सौ रूपये जुर्माना करते हुये कुल 4 हजार 2 सौ रूपये वसूला गया एवं 5 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक भी जप्ती की गयी।

उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे, साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये प्रेरित करे।