राजनांदगांव- शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने प्रस्तावित अंडर ब्रिज निर्माण होने पर भारी आवागमन को प्रति बंधित किये जाने हेतु महापौर श्रीमती हेमा देशमुख को आवेदन दिया ।

साथ ही जिला कलेक्टर राजनादगांव, आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव, सहायक अभियंता दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे डोंगरगढ़ को भी आवेदन दिया गया । आसिफ अली ने बताया कि स्टेशन पारा चिख़ली रेल्वे क्रासिंग के पास दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के द्वारा अंडर ब्रिज निर्माण किये जाने की प्रकिया की जा रही है प्रस्तावित अंडर ब्रिज में भारी वाहन को आवागमन प्रतिबंधित किया जाए क्योंकि श्रमिक बाहुल्य व घनी आबादी में लोग निवास करते हैं।
अंडर ब्रिज निर्माण होने पर लोगों को आवागमन में सुविधा होगी लेकिन भारी वाहनों आवागमन से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी ऐसे भी भारी वाहनों का आवागमन ओव्हर ब्रिज से हो रहा है इसीलिए प्रस्तावित अंडर ब्रिज से भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए ताकि नागरिकों को सुविधा का लाभ पूर्ण रूप से मिल सके व दुर्घटनाओं से बचा जा सकता हैं ।
इस दौरान नगर निगम के चेयरमैन मधुकर बंजारे, विनय झा, पार्षद ऋषी शास्त्री, शरद पटेल, संजय रजक , पार्षद प्रतिनिधि सचिन टूरहाटे, अवधेश प्रजापति, उत्तर ब्लाक के महामंत्री व प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे, संयुक्त महामंत्री शेख अनीश उपस्थित थे । यह जानकारी उत्तर ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी ।










































