राजनांदगांव : स्टेशन पारा (चिखली) रेल्वे क्रासिंग के पास बनेगा अण्डर ब्रिज ,महपौर ने किया रेल्वे अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण….

राजनांदगांव 7 सितम्बर। स्टेशन पारा, पटरी पार के नागरिकों को सुगम आवागमन के लिये स्टेशन पारा चिखली रेल्वे क्रासिंग के पास अण्डर ब्रिज निर्माण किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने उत्तर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री आसिफ अली, एम.आई.सी मेम्बर श्री मधुकर वंजारे, श्री विनय झा, श्री भागचंद साहू, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पुर्णिमा नागदेवे, श्री शरद पटेल, श्री ऋषि शास्त्री एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे डोंगरगढ़ के मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री एम.व्ही. दुर्गा प्रसाद, अनुभाग अभियंता श्री मनोज कुमार मेश्राम तथा रेल्वे के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।

Advertisements


महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि स्टेशन पारा चिखली पटरी पार के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये एवं क्षेत्रवासियों के सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुये स्टेशन पारा रेल्वे क्रासिंग के पास अण्डर ब्रिज निर्माण किया जाना है। जिसके लिये रेल्वे के अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया प्रांरभ कर दी गयी है एवं महापौर परिषद में भी अण्डर ब्रिज निर्माण के लिये अनापत्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की सोच आम आदमी को अधिक से अधिक सुविधा उलब्ध कराना एवं गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को सकार करने पूरा प्रयास किया जा रहा है।