अभियान का उद्देश्य स्वच्छता घरो तक ही सीमित न रहे, बल्कि आसपास की भी सफाई हो
राजनांदगांव 29 अक्टूबर। भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण के आदेशानुसार निगम सीमाक्षेत्र में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार की थीम पर 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवम्बर 2024 तक स्वच्छ दीवाली-शुभ दीवाली अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता से जोड स्वच्छता का संदेश देना है।
अभियान के संबंध में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शासन निर्देशानुसार स्वच्छ दीवाली-शुभ दीवाली के लिये 3 नवम्बर 2024 तक शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की अवधारणा के साथ दीवाली के सांस्कृतिक महत्व को जागृत करना है।
उन्होंन कहा कि स्वच्छता केवल घरों तक ही सीमित न हरे, बल्कि अपने आसपास की सफाई को प्राथमिकता, रियूज, रिड्यूज, रिसाईकल (आर.आर.आर.) को बढ़ावा देने सिंगल यूज प्लास्टिक का दैनिक जीवन में उपयोग न करने, पर्यावरण अनुकुल समाग्री अपनाने, वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकुल उत्सव मनाये जाने हेतु स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है, ताकि नागरिक इसे अपनाकर स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता को चरितार्थ कर सके।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि अभियान को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। अभियान के तहत कचरा मुक्त शहर के लक्ष्य की पूर्ति हेतु शहर की स्वच्छता को बनाये रखने और नागरिकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये दीवाली के पश्चात 24 घण्टे के भीतर विशेष सफाई अभियान चलाना है, जिसके अंतर्गत अधिक आवाजाही वाले स्थलों, पर्यटन स्थलों, झीलो, तालाबो, घाटों आदि में सफाई अभियान चलाना है और अभियान से जनप्रतिनिधियों, युवाओं व नागरिकों की सहभागिता करनी है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि अभियान की सफलता नागरिकों की भागीदारी से ही संभव है। सभी नागरिक हस्त निर्मित उत्पाद और पारंपरिक सजावट की वस्तुए खरीदे और स्थानीय कारीगरों व व्यवसायों को बढ़ावा देवे। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न कर, सजावट, उपहार व खाद पैकेजिंग के लिये पर्यावरण के अनुकुल समाग्री का उपयोग करे।
अपने घरों के अनुपयोगी समान नजदिकी एसएलआरएम सेन्टर के आरआरआर केन्द्र में दान करे, ताकि उसका जरूरतमंदों के द्वारा पुनः उपयोग किया जा सके। उन्हांेने विक्रताओं से भी कहा कि अपने स्टाल व दुकान के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे, डस्टबिन का उपयोग करे। उन्होने नागरिकोे ंसे अपील की है कि इस दीवाली अपने घर के अलावा, घर के आसपास साफ सफाई रखे और शासन की स्वच्छ दीवाली-शुभ दीवाली अभियान की मंशानुरूप कार्य कर स्चछता अभियान को सफल बनावे।