राजनांदगांव : स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता लाने म्यूनिस्पल स्कूल मैदान मंे 2 हजार से अधिक विद्यार्थियांे ने बनायी मानव श्रंृखला…

कलेक्टर ने शहर को स्वच्छ एवं संुदर रखने दिलायी शपथ

Advertisements

शाम को म्यूनिस्पल स्कूल मैदान मंे महापौर, निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, आयुक्त एवं पार्षदों व अधिकारियोें कर्मचारियों ने स्वच्छता का अलख जगाने जलाये दीपक

राजनांदगांव 1 अक्टूबर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम शहर में आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयेाजन में सभी वर्ग उत्साह से भाग ले रहे है और जहा एक ओर मंदिर, तालाब, उद्यान, चौक चौराहो में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया जा रहा है, वही रैली, नुक्कड नाटक, प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता से जोडा जा रहा है।


अभियान के तहत आज म्यूनिस्पल स्कूल मैदान मंे नगर निगम द्वारा स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें निगम सीमाक्षेत्र के शालाओं के 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रंृखला बनाकर स्वच्छता अपनाने जागरूक करने का संकल्प लिया।


कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सब स्वच्छता अपनाये और अपने परिवार व आस पास के लोगो को साफ सुथरा रखने, डस्टबिन का उपयोग करने गंदगी नहीं फैलाने समझास देवे, उन्होने इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिये हर वर्ष 100 घण्टे श्रमदान करने,स्वच्छता ही सेवा जन आंदोलन के लिये पुरी निष्ठा के साथ समर्पित करने,अपनेे घरों का कचरा सड़क पर नही फेकने, अपने घरों का गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग डस्टबीन में रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करनेे शपथ दिलायी।


कार्यक्रम में उपस्थित महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि आज विद्यार्थियांे के इस विशाल समूह को देखकर, लग रहा है कि स्वच्छता अभियान सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह से आज बच्चे यहा उपस्थित होकर मानव श्रृंखला बनाये उससे प्रदर्शित होता है कि गांधी जी का स्वच्छता अपनाने का सपना सकार होगा। चुंकि बच्चे देश के भविष्य है और उन्होने जब स्वच्छता का अलख जगाने बिड़ा उठाया है तो हमारा देश पूर्ण स्वच्छता की ओर अग्रसर होगा।


स्वच्छता अभियान के इसी कडी में म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में शाम को महापौर श्रीमती देशमुख सहित अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के अलावा पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता का अलख जगाने दिये जलाये। आयुक्त श्री गुप्ता ने बड़ी संख्या मंे उपस्थित होने पर विद्यार्थियों सहित महापौर एवं जिलाधीश तथा उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।