
राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के संयुक्त तत्वाधान में 3 मई को डोंगरगांव के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए की जा रही तैयारी का मुआयना करते हुए सफल आयोजन के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल और छाया की व्यवस्था किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था करने भी कहा है। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु अंगों की माप ली जाएगी।
इसके अलावा अलग-अलग व्याधियों से संबंधित मरीजों का परीक्षण कर उपचार हेतु आगे की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने कहा है। स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य जांच के साथ ही आवश्यक दवाइयों का वितरण भी मरीजों को किया जाएगा।