राजनांदगांव: हरियर राजनांदगांव के लिये आज से नगर निगम का वृहद वृक्षारोपण अभियान…

सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री, महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने लगाये नीम, कदम, बदाम एवं मोहगनी के पौधे

Advertisements

निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी रही सहभागिता

पौधरोपण के तहत व्यापारियों ने शहर में लगाये विभिन्न प्रजाति के पौधे

राजनांदगांव 17 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर में हरियाली को बढ़ावा देने इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसकी शुरूवात आज हरेली त्यौहार के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री अमरजीत सिंह भगत, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं जनप्रतिनिधियों ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में रानी सागर के पास स्थित सर्किट हाउस परिसर मंे नीम, कदम, बदाम एवं मोहगनी के पौधे लगाकर कियेे। इसी के साथ ही दिल्ली दरवाजा से कामठी लाईन रोड तथा लखोली नाका चौक में व्यापारियों ने अशोक, टरमेलिया व कोनोकार्पस के पौधे लगाये।


वृक्षारोपण अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भगत ने कहा कि आज छत्तीसगढ के पहली तिहार हरेली के शुभ अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है, आज प्रदेश के सभी जिले के गॉव में जहॉ उत्तम खेती किसानी के लिये कृषि औजारों की पूजा कर छत्तीसगढी व्यंजन का लुप्त उठाया जाता है,वही हरियाली के लिये पौध रोपड की शुरूवात भी की जाती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के सभी जिलों, शहरों व गॉवों में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है, उनकी सोच छत्तीसगढ के त्यौहार, संस्कृति व खेलकुद जो विलुप्त प्राय हो गया था उसे फिर से जनमानस तक पहुचाना है। उन्होंनंे कहा कि इस पावन त्यौहार पर आज नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण की शुरूवात की जा रही है यह अच्छा प्रयास है, सभी को मिलकर पौधो की देख भाल करना है, ताकि यह पौधे पनप सके और प्रदेश में हरियाली लाने लोगों में भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाना है।


महापौर श्रीमती देशमुख ने वृक्षारोपण के संबंध में कहा कि आज के इस औद्योगिक युग में वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है। आज बडे बडे उद्योग स्थापना, कालोनी निर्माण, आदि के कारण वृक्षो की कटाई हो रही है। जिस मात्रा में वृक्ष काटे जाते है उस मात्रा में वृक्ष लग नही पा रहा है, जिससे आक्सीजन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है, जिससे अधिकांश लोगों की जाने गयी है।

पूरा देश इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हुये हम सबको प्रण लेकर अपने घर एवं उसके आस पास पौधे लगाना है, ताकि भविष्य में आक्सीजन की कमी जैसी स्थिति दुबारा निर्मित न हो। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिये गत वर्षो से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत किसानों को अपने खेत में पौधे लगाने एवं पंचायतो द्वारा भी पौध रोपण करने पर अगामी 3 वर्षो तक 10 हजार रूपये प्रति एकड की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसी कडी में नगरीय निकाय के लिये कृष्ण कुंज योजना प्रारंभ किये है, जिसका उद्देश्य शहरों में अधिक से अधिक पौधारोपण कर शुद्ध वातावरण निर्मित करना है। उन्होंने नागरिकों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की है।


वृहद वृक्षारोपण अभियान में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री हफीज खान, असंगठित कर्मकार संगठन के सदस्य श्री वीरेन्द्र चौहान, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, वरिष्ठ पार्षद श्री कुलबीर छाबड़ा, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के अलावा जनप्रतिनिधियों, पार्षदो, नामांकित पार्षदों तथा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधेरोपित किये। इसके अलावा व्यापारियों ने शहर के दिल्ली दरवाजा, कामठी लाईन, लखोली नाका क्षेत्र में पौधे लगाये।