छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल रस्साकसी, गेडी,कुर्सी दौड़, कबड्डी, नारियल फेक, 100 मीटर दौड में वार्ड के खिलाडियों ने लिया उत्साह से भाग
राजनांदगांव 18 जुलाई। निगम सीमाक्षेत्र के अंतिम वार्ड हल्दी में हरेली त्यौहार के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। ओलंपिक में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं महिलाओं के साथ नारियल फैक कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद श्री केवल साहू एवं पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्री भागवत साहू, सचिव श्री डेमन साहू, उपाध्यक्ष श्री गौतम पटेल, संरक्षक श्री तेजराम पटेल ने महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने हरेली त्यौहार की बधाई देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड आदि जो विलुप्त हो गये थे जिसे फिर से जीवित करने जन जन के नेता हमारे मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढिया ओलंपिक आयोजित करने का निर्णय लिया गत वर्ष से प्रारंभ ओलंपिक का अच्छा प्रतिसात मिला और इस वर्ष छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के दिन पूरे प्रदेश में खेल का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 6 स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें महिला, पुरूष एवं बच्चे उत्साह से भाग लेकर छत्तीसगढ़ी खेल गेड़ी, कबड्डी, कुर्सी दौड़, नारियल फैक, रस्साकसी खेल में अच्छा प्रदर्शन किये। चयनित खिलाड़ियों को पुरूस्कृत भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के परंपरा का निर्वहन करने मुख्यमंत्री जी ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया, जिसके माध्यम से विभिन्न आयोजन किये जा रहे है, मैं सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिये बधाई देती हूॅ।
इसी कड़ी में शंकरपुर में हरेली उत्सव के अवसर पर शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित खेल कुद प्रतियोगिता में भी महापौर श्रीमती देशमुख उपस्थित होकर आयोजन समिति एवं खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा खेल कुद का अच्छा आयोजन किया जा रहा है, जिसका अंदाजा शंकपुर वासियों की भीड़ देखकर ही लगाया जा सकता है, उन्हांेने कहा कि बच्चे व बड़े सभी पारंपरिक खेलों में हिस्सा लेकर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे है, ख्ेाल से शारीरिक एवं बौद्धिक दोनो विकास होता है। उन्होंने आयोजन समिति को पुनः बधाई देते हुये उज्जवल भविष्यक की कामना की।
शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित खेल में महापौर श्रीमती देखमुख एवं पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे ने महिलाओं के साथ रस्साकसी में भाग लेकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वार्डवासी बड़ी संख्या मंे उपस्थित थे।