राजनंदगांव- हिंदू युवा मंच द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए बनाए गए नियमों को जटिल बताते हुए ज्ञापन सौंपा गया और नियमों में शिथिलता लाने की बात कही गई।
कोरोना काल का हवाला देकर कड़ा गाइडलाइन जारी करते हुए इस वर्ष भी गत वर्ष की तरह भगवान विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा स्थापना को लेकर गणेश पंडालों के लिए नियम लागू किया गया है। इन नियमों को जटिल बताते हुए हिंदु युवा मंच ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है और नियमों में शिथिलता लाने की मांग की है।
हिंदू युवा मंच ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि भगवान गणेश की प्रतिमा 4 फीट से बढ़ाकर 6 फीट किया जाए। वहीं सीसीटीवी लगाने की अनिवार्यता समाप्त की जाए। पंडाल के सामने 1000 स्क्वायर फीट की जगह का होने की अनिवार्यता भी खत्म किया जाए। इसके साथ ही कई और नियमों को शिथिल करने की मांग हिंदू युवा मंच ने की है।
सहयोगी पत्रकार – हफीज खान, राजनांदगांव।