राजनांदगांव : हिन्दू युवा मँच ने निकाली भव्य स्वाधीनता रैली…

O स्वाधीनता दिवस से एक दिन पूर्व निकाली गई शहर में बाईक रैली.

Advertisements

O भारी बारिश मे भी दिखा युवाओं की देशभक्ति का जज्बा.

राजनांदगाँव l हिन्दू युवा मँच जिला इकाई ने स्वाधीनता दिवस से एक दिन पूर्व विशाल बाईक रैली निकालकर आजादी का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया. स्वाधीनता रैली के माध्यम से अखण्ड भारत निर्माण की परिकल्पना को सार्थक करने के महत्वकांक्षी उद्देश्य के चलते इस दिन को यादगार बनाने हिन्दू युवा मंच स्वाधीनता रैली निकालकर पूरे वातावरण को देशभक्तिपूर्ण कर दिया।

  उक्त स्वाधीनता रैली हिन्दू युवा मँच के जिला अध्यक्ष किशोर माहेश्वरी के मार्गदर्शन में और शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार, शहर संयोजक राजा ताम्रकार और जिला उपाधयक्ष लोकेश यदु के नेतृत्व में निकाली गई । दिनभर होती रही मूसलाधार बारिश के बावज़ूद भी  युवाओं की देशभक्ति का जज्बा देखते ही बन रहा था. देश की एकता, अखण्डता और सम्प्रुभता को चीर स्थाई बनाने, देशभक्ति का संचार करने यह विशाल बाईक रैली निकाली गई । वैश्विक आपदा कोरोना संक्रमण के चलते बीते तीन सालों तक यह रैली को स्थगित रखी गई थी।

 इससे पूर्व अंतिम बार 2018 में यह स्वाधीनता रैली पूरे उत्साह के साथ निकाली गई थी। स्वाधीनता रैली स्थानीय स्वामी विवकानंद चौक से प्रारंभ होकर, शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वापस स्वामी विवेकानंद चौक पर समाप्त हुई। उक्त रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता का मूल्य समझाना, देश की एकता, अखण्डता और संप्रभुता को चीर स्थाई बनाना और देशभक्ति का अलख जगाना था.