राजनांदगांव- जिले में चलाये जा रहें चोरी के मामलों के निराकरण करने अभियान के दौरान वर्ष 2011 में दर्ज अपराध में लम्बे समय से फरार आरोपी रियाज मोहम्मद उर्फ सुल्तान खान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव, डी श्रवण, अति पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत एवं थाना स्टॉफ के द्वारा जिले में चलाये जा रहें चोरी के मामलों के निराकरण करने अभियान के दौरान वर्ष 2011 में दर्ज अपराध क्रमांक 41 / 11 धारा 379, 34 भादवि में लम्बे समय से फरार आरोपी रियाज मोहम्मद उर्फ सुल्तान खान पिता दमु खान उम्र 39 साल साकिन हड्डी गोदम तालाब पार भगत सिंग वार्ड सिवनी, थाना सिटी कोतवाली सिवनी जिला सिवनी (म.प्र.) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
मामले में प्रार्थी आदित्य श्रीवास्तव पिता डी. के. श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष साकिन सेक्टर-01 भिलाई जिला दुर्ग के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 27-28/02/2011 को केस्ट स्टील कम्पनी के गेट के सामने से अज्ञात चोर ट्रक क्रमांक सी. जी. 04 जे.- 4084 को चोरी कर ले गया हैं।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर उपरोक्त मामला थाना सोमनी में दर्ज किया जाकर आरोपीगण की पतासाजी की जा रही थी, पूर्व में आरोपी फिरोज खान, आसिफ खान की गिरफ्तारी प्रकरण में की गई हैं। लम्बे समय से फरार आरोपी रियाज मोहम्मद उर्फ सुल्तान खान की पतासाजी हेतु थाना सोमनी की टीम जिला सिवनी मध्यप्रदेश रवाना कर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दिया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई हैं। आरोपी रियाज मोहम्मद उर्फ सुल्तान खान की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक हरिप्रसाद देवता, आरक्षक मिलन साहू की सराहनीय भूमिका रही।