राजनांदगांव : 14 अपै्रल से 17 अपै्रल तक अवकाश के दिनांे में करो का भुगतान करने आयुक्त ने की अपील…

निगम में अवकाश के दिनों में भी राजस्व वसूली

Advertisements

सम्पत्तिकर का भुगतान कर छुट का लाभ लें-निगम आयुक्त

राजनांदगांव 13 अपै्रल। करदाताओं की सुविधा के लिये निगम राजस्व कार्यालय अवकाश के दिनों में खुली रहगे। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 14 अपै्रल 2022 से 17 अपै्रल 2022 तक अवकाश के दिनों में नगर निगम का राजस्व कार्यालय खूली रहेगी। जहॉ करदाता अपने करो का भुगतान कर सकते है। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के सम्पत्तिकर का एकमुश्त भुगतान करने पर छुट का लाभ दिया जायेगा।


इस संबंध में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि छ.ग.नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 137(1) के अधीन नियत तारीख के पूर्व चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में सम्पत्तिकर का एकमुश्त भुगतान करने पर छुट का लाभ दिया जावेगा। उन्होने बताया कि 1 अपै्रल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 6.25 प्रतिशत की छुट दी जावेगी।

इसी प्रकार 1 अगस्त 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छुट दी जावेगी। 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक 0 प्रतिशत छुट दी जायेगी। उन्होंने नागरिकों से सम्पत्तिकर का भुगतान कर छुट का लाभ लेकर नगर विकास में सहयोग की अपील की है।