राजनांदगांव : 17 जनवरी को जिले में बृहद हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा…

राजनांदगांव – जिले में 17 जनवरी 2023 को हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इनमें जिला स्तर, तहसील स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाला जाएगी। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जागरूक नागरिक जो नियमित रूप से हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हैं, उनका जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Advertisements

कलेक्टर ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ नागरिकगणों को हेलमेट जागरूकता रैली में शामिल होकर सड़क दुर्घटना से होने वाली दुर्घटना को रोकने और सुगम व दुर्घटना रहित यातायात में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है।