राजनांदगांव : 17 वर्ष वाले युवाओं से भी नाम जुड़वाने के लिए निर्वाचन विभाग ले रहा आवेदन…

1 अक्टूबर से पहले 18 वर्ष के उम्र पूरा करने वालों को नाम जुड़ाने का मिल रहा मौका

Advertisements

राजनांदगांव – अब तक देश में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का ही वोटर आईडी कार्ड बनता था और उनसे ही आवेदन लिया जाता रहा है, लेकिन इस बार पहली दफा ऐसा हो रहा है कि 17 वर्ष वाले युवाओं से भी नाम जुड़वाने के लिए निवार्चन विभाग आवेदन ले रहा है। एक अक्टूबर 2023 से पहले 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं से फार्म 6 भराया जा रहा है। हालांकि इनका नाम मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही जोड़े जाएंगे।


अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटर आईडी बनाने का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है। नवंबर से दिसंबर के बीच एक महीने तक अभियान चलाकर निर्वाचन विभाग ने जिले की सभी विधानसभाओं में नए मतदाताओं से नाम जुड़वाने के लिए आवेदन लिए हैं। जिले में ही 25 हजार से अधिक लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। इनके द्वारा जमा किए गए फार्म की जांच के बाद 26 दिसंबर को कितने नए मतदाता बनेंगे, यह आंकड़ा भी सामने आ जाएगा।

शिक्षा विभाग से भी लिया डाटा

निर्वाचन विभाग ने शिक्षा विभाग से भी ऐसे बच्चों का डाटा लिया है। जिनकी उम्र 17 वर्ष या इससे अधिक हो गई है। विभाग ऐसे बच्चों को चयनित कर उनका वोटर आईडी बनाने के लिए अभियान चलाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 14615 बच्चे ऐसे होने की सूचना सामने आई है। खास बात यह है कि स्कूलों में ही शिक्षक ऐसे बच्चों से फार्म 6 के तहत आवेदन ले रहे हैं। इन आवेदनों को बीएलओ के माध्यम से विभाग तक जमा कराया जा रहा है।