राजनांदगांव : 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय कार्डधारी व्यक्तियों के विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ….

  • प्रभारी एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर वर्चुअल माध्यम से जुड़े

महापौर एवं कलेक्टर रहे उपस्थित

राजनांदगांव 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज सर्व समाज मांगलिक भवन चिखली के कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर में किया गया। वैक्सीनेशन के लिए अंत्योदय कार्ड धारक हेतु विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर वर्चुअल माध्यम से जुड़े और महापौर हेमा देशमुख एवं टीकाकरण के लिए आए नागरिक से बातचीत की।

Advertisements

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी को टीका लगाकर कोरोना से सुरक्षित एवं स्वस्थ रहना है। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए नागरिक टीकाकरण अवश्य कराएं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा साथी जोश के साथ टीकाकरण के लिए आगे आए। उन्होंने युवाओं से कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा तुरंत आकर पंजीयन कराएं और टीकाकरण का लाभ उठाएं। आप सुरक्षित हैं, तो आपका पूरा परिवार सुरक्षित है।


कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि आज ही 9500 वैक्सीन प्राप्त हुआ है। जिसे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाना है। भारत शासन एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में 18 वर्ष एवं 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों को लगाया जा रहा है। राज्य शासन का निर्देश था कि अंत्योदय कार्डधारी लोग जिनकी आयु 18 एवं 44 वर्ष से अधिक है, उन्हें पहले लगाया जाए। उसी के अनुरूप आज यहां वैक्सीन लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में 800 वैक्सीन लगाया जाएगा। सभी जनपदों में कल से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होगा। काउंटर में पंजीयन कर तत्काल वैक्सीनेशन करेंगे। इसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड हितग्राही को लाना होगा। अंत्योदय राशन कार्ड प्रथम चरण में पहचान के लिए लाना आवश्यक है। इस अवसर पर संतोष साहू ने कहा कि वैक्सीन लगवाकर खुशी और राहत महसूस हो रही है। कीर्ति साहू ने कहा कि कोरोना से बचाव एवं स्वस्थ रहने के लिए टीकाकरण कराना चाहिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, ईडीएम सौरभ मिश्रा, सहायक नोडल अधिकारी प्रणय शुक्ला, एनसीडी कन्सलटेंट विकास राठौर, आईडीएसपी डाटा मैनेजर अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।