राजनांदगांव: 20 रुपए में भरपेट भोजन: राम रसोई ने मजदूरों के भरे पेट, शुभारंभ के साथ उमड़ी भीड़…

राजनांदगांव, 21 जुलाई। जन सेवा के संकल्प के साथ शुरू हुई राम रसोई ने आज अपने पहले ही दिन ज़रूरतमंदों और मजदूरों को राहत पहुंचाई। मात्र ₹20 में भरपेट भोजन उपलब्ध करवा रही इस योजना का शुभारंभ जैसे ही हुआ, लोगों की बड़ी संख्या भोजन केंद्र पर उमड़ पड़ी।

Advertisements

राजनांदगांव के गंज चौक बालाजी मंदिर परिसर में स्थित राम रसोई का संचालन राधा कृष्ण मंदिर के द्वारा किया जा रहा है जिसके संरक्षक चतुर्भुज राठी है।

राम रसोई का उद्देश्य है – “कोई भूखा न सोए”, और इसी भावना के साथ यहां सादा, पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन दिया जा रहा है। भोजन में चावल, दाल, सब्जी और रोटी जैसे व्यंजन शामिल हैं, जो श्रमिकों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत बनकर आया है।

शुभारंभ अवसर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह सहित गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा न केवल भूख मिटा रही है, बल्कि समाज में सेवा भाव को भी जीवंत कर रही है।

राम रसोई के आयोजकों ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले दिनों में जरूरत अनुसार भोजन की मात्रा और केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।