राजनांदगांव : 20 शिक्षक एवं एक कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिश जारी…

*जिले के 110 विद्यालयों एवं 30 संकुलों का किया गया निरीक्षण*

Advertisements

*- 20 शिक्षक एवं एक कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिश जारी*

*- शिक्षकों को समय पर विद्यालय में उपस्थित रहने के दिए गए कड़े निर्देश*

राजनांदगांव 15 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल निर्देशानुसार विद्यालयों में एक साथ मॉनिटरिंग करने के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर गठित टीम द्वारा जिले के 110 विद्यालयों  एवं 30 संकुलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तत्काल जीवो टैग मैप के माध्यम से व्हॉट्सएप्प उपलब्ध कराया गया। गूगल शीट पर शिक्षकों की उपस्थिति एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण में सभी स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन विधिवत संपन्न करने एवं विद्यालयों में शिक्षकों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास बघेल ने शासकीय हाई स्कूल आलीवारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्रीमती मौसमी सांकरे की विद्यालय में नियमित उपस्थिति संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसरा के निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्री संजय ठाकरे, शिक्षक श्रीमती रोमा साहू व्याख्याता श्रीमती सुचिता मिश्रा अनुपस्थ्तिा पाये गये, जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आतरगांव छुरिया के निरीक्षण के दौरान व्याख्याता एलबी श्री सीके साहू, व्याख्याता एलबी श्रीमती किरण साहू, सहायक ग्रेड 3 श्री टिकेश्वर कुमार लहरे अनुपस्थित पाये गये, जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

इसी तरह जिला एवं विकासखंड स्तर पर निरीक्षण में कुल 20 शिक्षक एवं एक सहायक ग्रेड-3 अनुपस्थित पाये गये, जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया और विलंब से विद्यालय आने वाले शिक्षकों को भविष्य में विलंब से शाला नहीं आने के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई।

जिन विद्यालयों के शिक्षकों को चेतावनी दी गई उनमें व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगोंदी श्री रामजी लाल चन्द्रवंशी, शासकीय प्राथमिक शाला देशहाटोला के श्री बृजेश कुमार मंडावी, शासकीय प्राथमिक शाला साल्हे के श्री खूबलाल महलार्य, शासकीय प्राथमिक शालासीताकसा के श्री सहदेव सिंह धु्रव, शासकीय प्राथमिक शाला मोरकुंटुब के श्री मुकेश कुमार मंडावी, शासकीय प्राथमिक शाला हेताड़कसा के श्री प्रभात कुमार मरई,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडिय़ान श्री कमलेश तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठीटोला के श्री रवि देशमुख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसबोड़ श्री डोमनलाल निषाद, श्री सूर्यकांत शर्मा, श्री विकास सिंह बघेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखत रेंगाकठेरा के श्री विश्वनाथ कम्पैला, शासकीय प्राथमिक शाला उसरी बोड़ के श्री भगवती प्रसाद बघेल शामिल हंै।

संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों एवं कर्मचारियों का ऑनलाईन अवकाश पोर्टल में मिलान करने तथा संबंधित शिक्षक व कर्मचारी ने ऑनलाइन अवकाश हेतु आवेदन हेतु प्रविष्टि किया गया है अथवा नहीं सुनिश्चित करने कहा गया हैं।