
राजनांदगांव 19 मार्च। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की पहल पर 23 मार्च 2025 को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (परीक्षा महाभियान) का आयोजन किया जाना है।
परीक्षा महाभियान के संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2025 उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान, नई दिल्ली की पहल पर राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गयी है।

निर्देशानुसार उक्त परीक्षा नगरीय निकाय के वार्डो में स्थित शासकीय स्कूलो (शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला) में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। परीक्षा मे शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिये 3 घंटे का समय दिया जायेगा, जिसके लिये वे प्रातः 10 से 5 बजे समय के भीतर सुविधा अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगे। प्रश्न पत्र के तीन भाग होगे, 1. पढना, 2. लिखना, एवं 3. गणित। प्रत्येक भाग 50 अंको का होगा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा में ऐसे शिक्षार्थी जिनका पूर्व में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, जो मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में पढ़ाई किये हो अथवा जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शामिल होना चाहते है, वे सामिल हो सकते हे। उन्होंने बताया कि पंजीयन के आधार पर नगरीय निकाय के वार्डवार आकलन में सम्मिलित होने वाले शिक्षार्थियों की सूची तैयार कर संबंधित वार्ड के नगदीक के शासकीय स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। आयुक्त ने अपने वार्ड के नगदीकी स्कूल में परीक्षा महाभियान में सम्मिलित होने की वार्डवासियो से अपील की है।