राजनांदगांव: 31 जनवरी तथा 1 एवं 2 फरवरी 2021 को पल्स पोलियो अभियान, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा…

राजनांदगांव- कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में 31 जनवरी तथा 1 एवं 2 फरवरी 2021 को जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जिले में 1613 ग्रामों के 2 लाख 13 हजार 354 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

Advertisements

कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला प्रमुख को अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि 31 जनवरी 2021 को निर्धारित पोलियो बूथ पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेग।

जिले के 1365 पोलियो बूथों में दवा पिलाने के लिए 3414 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, प्रशिक्षु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्सिंग एवं पेरामेडिकल छात्र शामिल हैं। सभी टीमों को समय पर पोलियो की दवा उपलब्ध कराने एवं कार्य सम्पादन की निगरानी के लिए 1365 पोलियो बूथों को 195 सेक्टरों में विभाजित कर एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सभी ब्लॉक को 6 जोन में विभाजित कर निरीक्षण के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। डॉ. मिथलेश चौधरी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला मितानिन समन्वयकों को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभियान का सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे ने बताया कि सभी ब्लाक के ग्रामों के अलावा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियो बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों के द्वारा निर्माणाधीन क्षेत्र, खदानों, ईट भट्टा, स्लम एरिया, पहुंच विहीन क्षेत्रों, बाजार आदि में छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिसके लिए 38 ट्रांजिट टीमों एवं 18 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्र राजनांदगांव के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को पोलियो बूथ बनाया गया है। 31 जनवरी 2021 को बूथ में पोलियो की दवा पिलाने के बाद 1 एवं 2 फरवरी 2021 को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी एवं दीवाल पर मार्किंग भी की जायेगी।

बूथ कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर विजिट कर सुपरवाइजरों एवं नियुक्त मोनिटरों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विकासखंडों में मुनादी, दीवाल लेखन एवं बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी नागरिकों से अपील है कि घर व अपने आस-पड़ोस के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ में पंहुचा कर दवा पिलाने में सहयोग करे।