राजनांदगांव: 31 मई से गौठाने मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में गोबर खरीदी प्रारंभ-महापौर हेमा देशमुख…

राजनांदगांव 29 मई। नगर निगम राजनांदगांव द्वारा पूर्व में शासन द्वारा स्वीकृत 04 स्थानों क्रमशः मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में पशुपालकों से गोबर क्रय किय जा रहा था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते चरण एवं लाकडाउन के कारण नगर निगम द्वारा गोबर खरीदी केन्द्र बंद कर दीया गया था। जिसे 31 मई 2021 सोमवार से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।

Advertisements

गोबर खरीदी के संबध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि पशुपालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये एवं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने गोबर क्रय करना प्रांरभ कि गया है। गोबर खरीदी के लिये शासन द्वारा नगर निगम राजनांदगांव को मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली मेें गोबर क्रय बिक्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी थी।

स्वीकृति के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा उक्त 4 स्थानों से पशुपालकों से गोबर क्रय करना प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को देखते हुये एवं शासन द्वारा लगाये गये लाकडाउन की स्थिति में लाकडाउन का पालन करने एवं पशुपालकों को कोरोना संक्रमण से बचाने नगर निगम द्वारा गोबर खरीदी बंद कर दिया गया था।

वर्तमान में कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुये पशुपालको कि सुविधा को ध्यान में रखते हुये पुनः मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में 31 मई 2021 से गोबर क्रय करना किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से उक्त केंद्रों में गोबर विक्रय कर लाभ लेने की अपील की है।