राजनांदगांव 02 फरवरी 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने मार्गदर्शन में 4 फरवरी 2021 से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कोविड टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की नियमित मॉनिटरिेंग की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कोविन पोर्टल में कोविड वेक्सीनेशन के लिए पंजीयन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से निर्धारित टीकाकरण दिवस पर संबंधित टीकाकरण सत्र स्थल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कोविड का टीका लगाने तथा महामारी नियंत्रण में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि जनसामान्य में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक संदेश का संचार हो तथा कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में व्याप्त भ्रामक स्थिति खत्म हो तथा कोविड वैक्सीनेशन के लिए नागरिक जागरूक व प्रोत्साहित हो सके।
जिले में अभी तक कुल 3389 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम खुराक से टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें किसी भी टीकाकृत लाभार्थी में किसी भी प्रकार की गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के प्रकरण दर्ज नहीं हुए हैं। कोविड वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित एवं प्रभावी है। विभाग द्वारा समस्त कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक चिकित्सकीय अमलों की उपलब्धता कराई गई है।
डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के रोकथाम एवं नियंत्रण में मैदानी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कंटेनमेंट जोन, निगरानी कार्य, सामुदायिक सघन सर्वे, स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान सैम्पलिंग तथा कोविड समरूपी व्यवहार अपनाने के लिए प्रचार-प्रसार में मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले अमलों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। जिले में कार्यरत मितानिन आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर्स तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला व पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सकीय, पैरामेडिकल, नर्सिंग संवर्ग, प्रबंधकीय इत्यादि अमलों का योगदान सराहनीय रहा है। हेल्थ केयर वर्कर्स का प्रारंभिक चरण में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अत: समस्त पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर्स अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीनेशन निर्धारित सत्र स्थल में आकर वैक्सीनेशन करायें और कोरोना महामारी के नियंत्रण में अपनी भागीदारी निभायें।