राजनांदगांव : 50 हजार 116 प्रधानमंत्री आवासों के लिए 33 करोड़ 52 लाख 10 हजार रूपए जारी…

राजनांदगांव 12 जनवरी 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत 50 हजार 116 आवासों की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसमें से 46 हजार 678 आवासों को पूर्ण किया जा चुका है, शेष आवास प्रगति पर है। योजना के तहत राज्य कार्यालय के द्वारा निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने हेतु जिला राजनांदगांव के 4 विकासखण्डों के 8 हजार 837 हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि 1403.960 लाख रूपए, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के 3 विकासखण्डों के 4 हजार 569 हितग्राहियों को प्रथम,

Advertisements

द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि 845.05 लाख रूपए तथा जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के 2 विकासखण्डों के 4 हजार 082 हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि 1052.09 लाख रूपए कुल 17 हजार 488 हितग्राहियों को राशि 3301.100 लाख रूपए खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से आनलाईन भुगतान किया गया है। हितग्राहियों को राशि आबंटन की कार्यवाही निरंतर प्रगतिशील है।

जैसे-जैसे आवास निर्माण की स्थिति आगे बढ़ती जाएगी हितग्राही को नियमानुसार भुगतान होता जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के लिए हितग्राहियों को राशि न मिलने से जहां आवास पूरा न होने की चिंता सता रही थी। इस बीच शासन ने हितग्राहियों को राहत देते हुए आवास पूरा करने के लिए राशि जारी कर बड़ी राहत दी है। अधूरा था निर्माण, अब हुवा पूरा।  

प्रधानमंत्री आवास की दूसरी, तीसरी एवं अंतिम किस्त की प्रतीक्षा कर रहे हितग्राही श्रीमती पूर्णिमा, श्री उमेंद लाल, श्री आनंद राम, श्री देवसींग मंडावी, श्री बुधारू साहू, श्री शोभाराम, श्री मिलऊ राम, श्री शत्रुहन, श्रीमती त्रिवेणी ने बताया कि वे अधूरे आवास निर्माण को पूरा करने किस्त की प्रतीक्षा कर रहे थे जो अब राशि मिलने से पूरी हो गई है।