राजनांदगांव : 75वां आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन…

कृषकों के जैविक उत्पादों के विक्रय के लिये के्रता, विक्रेता का मिलन कार्यक्रम

Advertisements

राजनांदगांव – कृषि विभाग जिला राजनांदगांव द्वारा कृषि उपज मंडी बंसतपुर राजनांदगांव के उपभोक्ता हॉट बाजार में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों के जैविक उत्पादों के विक्रय के लिये के्रता, विके्रता का मिलन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिले में जैविक खेती मिशन एवं परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत कृषकों द्वारा सुगंधित धान किस्म छत्तीसगढ़ सुगंधित भोग, दुबराज, बादशाह भोग, विष्णुभोग, पीकेव्ही, एचएमटी छत्तीसगढ़ देवभोग का जैविक उत्पादन किया जा रहा है। किसानों के जैविक उत्पादों के विपणन हेतु जिला स्तर पर के्रता विके्रता मिलन का आयोजन किया गया।अंबागढ़ चौकी विकासखंड को 5 वर्षो में जैविक विकासखंड बनाने 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों द्वारा जैविक खेती संचालित किया जा रहा है।

विगत 3 वर्षो से कृषक कर रहे है जैविक खेती प्रमाणीकरण के शर्त के अनुसार यह अंतिम वर्ष जिसके बाद किसानों को पीजीएस (Organic) का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिससे कृषक अपने उत्पाद को सभी मंचों पर विक्रय करने से लिये स्वतंत्र होंगे। (National Centre ofr Organic farming (NCOF) के अधीन सहभागिता प्रतिभूति प्रणाली के माध्यम से किया गया जैविक प्रमाणीकरण। जिसके तहत 3 वर्ष तक खेतों में बिना रसायन के खेती करके तैयार उत्पाद को दिया जाता है प्रमाण पत्र।

जैविक उत्पाद, क्रेता, विक्रेता मिलन कार्यक्रम में अंबागढ़ चौकी विकासखंड के जैविक कृषक समूह के 50 कृषक व व्यापारी (क्रेता) मंडल के तरफ से राईस मिल प्रबंधक श्री प्रकाश जैन, श्री अमित अग्रवाल व अन्य व्यापारी उपस्थित थे एवं कृषि विकास से उप संचालक कृषि श्री जीएस धुर्वे, सहायक संचालक कृषि, श्री टीकम सिंह ठाकुर, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा श्री राजू कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री बीएस राजपूत, मंडी सचिव श्री रामलखन साहू, मंडी बोर्ड से विपणन अधिकारी श्री नानक चंद एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री प्रमोद कुमार जैन, श्री नरेन्द्र यादव, श्री एचएस राजोरिया, श्री टीआर खरे एवं जलग्रहण परियोजना डब्ल्यूसीडीसी श्रीमती रेशनी साहू उपस्थित थे। आने वाले दिनों में जिले एवं राज्य के जन मानस को जैविक धान के विभिन्न किस्मों का उपभोग हेतु लाभ सरलतापूर्वक हो सकेगा।