राजनांदगांव : 75 लाख रू. की लागत से मोरकुटुम्ब में होगा नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण…

मोरकुटुम्ब के ग्रामवासियों ने मधुसूदन से स्कूल बिल्डिंग के शीघ्र निर्माण की दोहरायी थी मांग

Advertisements

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राजनांदगॉव जिला अंतर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम मोरकुटुम्ब में नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण हेतु 75 लाख 23 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। मोरकुटुम्ब में हाईस्कूल भवन निर्माण की मांग काफी पुरानी है, जो स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा बार बार शासन प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की जाती रही है।

पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भी इन ग्रामवासियों की मांग पर शासन प्रशासन से पत्राचार करके मोरकुटुम्ब में हाईस्कूल भवन निर्माण का प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट में प्रावधानित करने हेतु प्रयास किया था, जिसपर राज्य शासन द्वारा सकारात्मक रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त प्रस्ताव को इस वर्ष बजट में शामिल कर छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर से विभागीय आदेश जारी करते हुए ग्राम मोरकुटुम्ब में नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु ने ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए बताया है कि कलेक्टर राजनांदगॉव द्वारा पी.डब्लू.डी. विभाग राजनांदगॉव के कार्यपालन अभियंता को विभागीय पत्र के माध्यम से नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम मोरकुटुम्ब के ग्रामवासियो ने नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिये डॉ0 रमन सिंह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव,

राजनांदगॉव सांसद संतोष पाण्डे एवं पूर्व सांसद राजनांदगॉव मधुसूदन यादव के प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद मधुसूदन दिनांक 02 अक्टूबर को ग्राम मोरकुटुम्ब में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, तब ग्रामवासीगण मयाराम साहू, हरदेव कतलाम, सुरेश शोरी, प्रेमसिंग मंडावी, ज्ञानसिंग सोरी, जयसिंग शोरी, सुन्दरलाल मंडावी,

अनीता शोरी, कुंवरिया साहू, शकुन कतलाम, गौरी नेरी, परसूराम मंडावी, चैनसिंग शोरी, धनबाराम पडोती, कमलेश्वरी साहू, मिथलेश्वरी साहू, रूपचंद उईके, गजेन्द्र शोरी, भग्गू साहू, बलवंत साहू, सेउक राम शोरी, डुगेश्वर दास साहू, धर्मेेन्द्र कोमरे, देवानसिंग यादव, बोधन साहू, मानसिंग कुंजाम, विसाखा बाई, जैन लाल साहू, गैन्द सिंग नेरी, जीतू राम शोरी, रेखाबाई कुंजाम, गणेशराम साहू एवं अन्य ने अपने गॉव में नवीन स्कूल भवन जल्द से जल्द बनवाने की मांग दोहराई थी,

जिसपर श्री यादव ने ग्रामवासियों को तत्संबंध में किये गये पूर्व प्रयासो के बारे में अवगत कराते हुए शीघ्र ही उनकी मांग पूरी किये जाने का आश्वासन दिया था। इसके पश्चात् पूर्व सांसद मधुसूदन ने पुनः स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों, कलेक्टर राजनांदगॉव एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित प्रशासकीय स्वीकृति जारी करवाने में सफलता प्राप्त की है।