
IIT-JEE, NEET की तैयारी के लिये छात्रों को मिल रही निःशुल्क कक्षाएं और मार्गदर्शन, शनिवार-रविवार संचालित हों रही है
ब्लॉक स्तर पर भी 15 अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं, छात्रों में उत्साह

राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, जिला पंचायत CEO सुश्री सुरुचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है। अब IIT-JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 12वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

इन कक्षाओं का संचालन हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग किया जा रहा है। अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं बक्शी स्कूल में और हिंदी माध्यम की कक्षाएं बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल में आयोजित हो रही हैं। ये कक्षाएं हर सप्ताह शनिवार और रविवार को संचालित की जा रही हैं, जिससे विद्यार्थियों की नियमित पढ़ाई प्रभावित न हो।
यह पहल फिलहाल शहर में शुरू की गई है, लेकिन इसे और व्यापक बनाते हुए आगामी 15 अगस्त से जिले के सभी ब्लॉकों में भी निःशुल्क कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। इस पहल को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। सर्वेश्वर दस स्कूल, बक्शी स्कूल, भर्रेगांव और सुकूल्दैयांन जैसे स्कूलों से छात्र बड़ी संख्या में इन कक्षाओं में भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य जिले के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना है।









































