डी आर एम नागपुर से आतिथ्य हेतु राजनांदगॉव सांसद को प्राप्त हुआ पत्र
राजनांदगॉव – हैदराबाद और दरभंगा से सीधे राजनांदगॉव के जुड़ने की लंबे समय से राजनांदगॉव वासियों की प्रतीक्षा 22 मार्च बुधवार को पूर्ण को रही है। सांसद संतोष पाण्डे के भागीरथ प्रयत्नों के उपरान्त आज सांसद राजनांदगॉव को डी.आर.एम. साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे नागपुर से प्राप्त पत्र अनुसार, इस ट्रेन को 22 मार्च बुधवार को सुबह 10:35 बजे राजनांदगॉव रेल्वे स्टेशन में हरी झण्डी दिखाने वा अतिथ्य का शुभ अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगॉव शहर सहित अविभाजित जिले में मैथिल समाज के रहवासियों की राजनांदगॉव से सीधे कनेक्टिविटी न होने के कारण छठ, श्रावण मास व अन्य त्यौहारों पर दुर्ग या रायपुर से यात्रा आरंभ करनी पड़ती थी, वहीं व्यापारी, छात्र-छात्राएं व युवकों के कैरियर, विशेषकर गंभीर मरीजों को सीधे हैदराबाद से जुड़ाव का ठोस माध्यम नहीं था, जिन्हें नागपुर होकर हैदराबाद की यात्रा करनी पड़ती थी।
दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस के राजनांदगॉव स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय नागरिकों में प्रसन्नता व्याप्त है। सांसद संतोष पाण्डे, राजनांदगॉव विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए उक्त अवसर पर शहर की जनता से सुबह 09:30 बजे से अधिक संख्या में उपस्थित होने के साथ उक्त ट्रेन का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।