राजनादगांव- अपने पिता के साथ नहाने के लिए तलाब गए मासूम के डूब जाने से मौत हो गई ।पिता को आंख से कम दिखाई पड़ने के कारण वह देख नहीं पाया ,कि कब उसका बेटा गहराई वाली जगह पर चला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव तालाब में दोपहर1:30 बजे एक मासूम की डूब जाने से मौत हो गई ।पुलिस ने बताया कि मृतक राजा निषाद पिता सुखदेव निषाद 10 वर्ष अपने पिता के साथ तालाब में नहाने गया था। मृतक के पिता सुखदेव को आंख से कम दिखाई पड़ता है ,यही कारण था कि वह यह नहीं देख पाया कि बच्चा गहराई की ओर कब चला गया। खुद नहाने के बाद जब पिता ने बच्चे को घर चलने के लिए बुलाया और कोई जवाब नहीं आया तो उसने आवाज देकर अन्य लोगों को बुलाया और बेटे के विषय में बताया। बाद में तालाब में खोजने पर मासूम का शव पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजनादगांव: तालाब में डूबने से मासूम की मौत…
Advertisements