रायगढ़- कलेक्टर श्री भीम सिंह ने भारी वर्षा के बीच शहर के जलभराव वाले क्षेत्र छातामुड़ा-टिकरापारा बस्ती और कौहाकुण्डा पं.चिरंजीव दास नगर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी का बरसते पानी में निरीक्षण किया, इन क्षेत्रों में बरसात का पानी और नाला उफान पर है। उन्होंने बरसते पानी के बीच इन क्षेत्र के निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुक्त नगर निगम और एसडीएम को तत्काल बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्र में निवासरत व्यक्ति यदि सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहते है तो तत्काल उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाये और आवश्यकता के अनुसार खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर प्रभावित व्यक्तियों के बीच वितरित किया जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कौहाकुण्डा पं.चिरंजीव दास नगर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में गृह निर्माण मंडल द्वारा पूर्व में निर्मित बाउण्ड्री वाल टूट जाने की स्थिति में पुन: मजबूती से निर्माण कराने के निर्देश दिये। जिससे कालोनी के भीतर नाले का पानी न आये। उन्होंने निगम के इंजीनियरों के माध्यम से शहर के सभी जलभराव वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये ताकि इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए स्थायी व्यवस्था की जा सके।