रायगढ़ : किसान ने मुआवजे की मांग को लेकर कारोबारी को कुल्हाड़ी मारकर की हत्या…

रायगढ़ मुआवजे की मांग को लेकर किसान ने क्रशर कारोबारी की हत्या कर दी घटना के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है पुलिस के अनुसार बानीपाथर निवासी कृषक धोबी लाल की उपज राजेश अग्रवाल के क्रेशर के प्रदूषण से खराब हो जाती थी जिसके एवज में राजेश उसे कुछ मुआवजा देता आ रहा था इस राशि में बढ़ोतरी को लेकर दोनों के बीच अनबन हुए।

Advertisements

आरोपी ने क्रशर मालिक की घात लगाकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे खरसिया निवासी राजेश अग्रवाल पिता रामअवतार अग्रवाल उम्र 54 वर्ष बानीपाथर में अपने क्रशर के पीछे स्थित जमीन को देखने गए थे राजेश के कार से उतरते ही बानीपाथर निवासी किसान धोबी लाल मछुआरा जिसके जमीन खदान व क्रशर की वजह से प्रभावित हो रही थी उसका वार्षिक मौजा 15000 रुपए से बढ़ाकर 25000 रुपए करने की मांग की जा रही थी आरोपी ने मुआवजा संबंधित विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से राजेश अग्रवाल के गले व चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।