रायगढ़ – फाइनेंस कंपनी सहारा इंडिया में काम करने वाली एक युवती का घर घुसकर अज्ञात तत्वों ने उसकी हत्या कर दी सनसनी वारदात रायगढ़ शहर के बोइरदादर इलाके की है जहां दोपहर 3:00 बजे सनसनी फैल गई जब लोगों को भनक लगी स्वास्तिक विहार कॉलोनी मैं रहने वाली काजल मसंद पिता सुरेश (23) वर्ष की निर्मम हत्या हो गई है वही चक्रधर नगर पुलिस को वारदात की खबर लगते ही उप निरीक्षक डीके बोहीदार ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा और एएसपी लखन पटेल को दी तदुपरांत नगर पुलिस अधीक्षक का प्रभार संभाल रहे दीपक मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस जब काजल के घर गई तो संदिग्ध हालत में उसकी लाश बरामद हुई मृतिका के सिर के बाएं तरफ खून बह रहा था
इसलिए प्रथम दृश्य हत्या लगते ही पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली डॉग युवती की लाश को सुघते हुए घर से निकल कर स्वास्तिक विहार कॉलोनी के भीतर ही रुक जाती है लिहाजा आरोपी का कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा पुलिस ने काजल की मां शांति और कॉलोनी में रहने वाले से भी पूछताछ की परंतु आशाअनुरूप कोई क्लू नहीं मिला बताया जाता है कि काजल जब छोटी थी तब उसके पिता छोड़ कर चले गए थे ऐसे में शांति अपने 4 बेटी की परवरिश करते हुए तीन बेटी की शादी कर चुकी थी और सबसे छोटी बेटी काजल के साथ रहती थी
वर्तमान में काजल m.a. की परीक्षा दिला रहे थी और साथ ही साथ सहारा इंडिया कंपनी में काम करती थी काजल की मां अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह दूसरे के घर काम करने जाती है सुबह 9:00 बजे काजल अपनी मां शांति को काम पर छोड़ने गई उसके बाद घर आ गई फिर उसके साथ क्या हुआ उसका जवाब उसकी मां भी नहीं दे पाई बरहाल काजल की जान किसने ली और क्यों ली इसका सच जानने पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है सूत्रों की माने तो भोपाल में रहने वाली शांति की विवाहिता बेटी काजल को बहुत देर से फोन लगा रही थी
काजल ने फोन नहीं उठाया तो उसकी मां को फोन करके जानकारी दी जब काजल की मां घर पहुंची तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था दरवाजा खोल कर जब उसकी मां अंदर गई तो वहां का नजारा देखकर उसकी मां की रूह कांप उठी क्योंकि बिस्तर में काजल की लाश पड़ी थी और वहां खून आदि भी लगे थे काजल के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे ऐसे में आशंका है कि किसी अनहोनी की शिकार हुई लेकिन सच क्या है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट मैं ही होगा पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने का चैलेंज ले लिया है