रायपुर : कोण्डागांव में तीन उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस : एक विक्रेता पर 21 दिन तक उर्वरक के भण्डारण एवं विक्रय पर प्रतिबंध….

रायपुर, 13 अगस्त 2021किसानों को उच्च क्वालिटी के उर्वरक एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उर्वरक विक्रेता प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से जांच-पड़ताल की जा रही है। कोण्डागांव कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में आज एसडीएम श्री गौतम चंद पाटिल एवं कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक श्री एस.के. नाग एवं विभागीय दल द्वारा जिले के दवा, बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्नत कृषि केन्द्र कोण्डागांव, हर्ष कृषि सेवा केन्द्र उमरकोट रोड, प्रकाश ट्रेडर्स के यहां उर्वरकों के भण्डारण एवं विक्रय दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है। सानवी ट्रेडर्स के यहां निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी का मामला पकड़ में आने पर 21 दिन के लिए भण्डारण विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Advertisements