रायपुर : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की परीक्षा 28 मार्च से आयोजित…

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद राज्य ओपन स्कूल के परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है ओपन में 12वीं की परीक्षा 28 मार्च 2023 से प्रारंभ होकर 2 मई तक चलेगी। वही दसवीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई 2023 तक चलेगी। राज्य ओपन स्कूल ने पूरी गाइड लाइन जारी करें, वेबसाइट पर अपलोड किया है। दोनों कक्षा की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक होगी।

Advertisements

कक्षा 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी जिसमें सबसे पहले गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र होगा 31 मार्च को रसायन विज्ञान ,3 अप्रैल को जीव विज्ञान ,8 अप्रैल को लेखांकन ,10 अप्रैल को भौतिकी, 12 अप्रैल को हिंदी ,15 अप्रैल को अर्थशास्त्र ,18 अप्रैल को गणित ,19 अप्रैल को राजनीतिक ,24 अप्रैल को अंग्रेजी ,27 अप्रैल को भूगोल, 28 अप्रैल को वाणिज्य और 2 मई को इतिहास विषय की परीक्षा होगी।

कक्षा दसवीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी टाइम टेबल के अनुसार पहला पेपर विज्ञान का होगा। 8 अप्रैल को गणित, 11 अप्रैल को अंग्रेजी, 13 को विज्ञान, 18 अप्रैल को व्यवसाय अध्ययन, 20 को समाजिक विज्ञान, 26 अप्रैल को हिंदी, 28 अप्रैल को संस्कृत, 1 मई को अर्थशास्त्र और 2 मई को मराठी और उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

इन केंद्रों में होगी परीक्षा

शिक्षा विभाग के परीक्षा प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ओपन परीक्षा के लिए जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें एमएलबी स्कूल, बालक शाला डोंगरगढ़ ,छुरियां, बालक शाला डोंगरगांव , बालक शाला राजनांदगांव , कन्या शाला डोंगरगढ़ ,बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल, सोमनी, तिलई ,कन्या शाला डोंगरगांव ,तुमड़ीबोर्ड, चिचोला, जंगलपुर, एलबी नगर और ग्राम अंडी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। वही केसीजी और एमएमसी जिले में 5-5 परीक्षा केंद्र होंगे । नकल को रोकने उड़नदस्ता दल का गठन किया जाएगा।