
रायपुर स्कूल शिक्षा विभाग ने दो प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को इस संबंध में आदेश भी विभाग में जारी कर दिया। एक प्राचार्य पर छात्रों के उत्तर पुस्तिका की अदला-बदली करने का आरोप है तो वही दूसरे प्राचार्य द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे बगैर छात्रों को पूरक परीक्षाओं में बिठाए जाने का आरोप है।

दोनों ही मामलों में जांच के लिए समिति बनाई गई थी। मिनीमाता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल के प्राचार्य मनहर पर उत्तर पुस्तिकाओं की अदला बदली का आरोप है। वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिमगा के प्राचार्य यूडी गेडरे ने दसवीं बारहवीं के 4 छात्रों को बगैर फॉर्म भरे परीक्षा में शामिल किया था। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान यह मामला सामने आया।
प्राचार्य पर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित किए जाने के साथ वेतन वृद्धि पर रोक दी गई है । दोनों ही प्राचार्य को संभागीय संयुक्त शिक्षा कार्यालय रायपुर में अटैच किया गया है।