रायपुर : नकली नाम से भर्ती अस्पताल में , आग से जली गर्भवती युवती की नही हो पाई पहचान ,मौत के बाद युवक फरार….

रायपुर डीकेएस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में नकली नाम से भर्ती कराई गई गर्भवती युवती की पहचान गुरुवार को भी नहीं हो पाई । साथ ही उसके कथित प्रेमी को भी पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। इससे युवति का पंचनामा और पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया । क्योंकि 5 माह की गर्भवती थी। और उसे 27 मई को करीब 50 फ़ीसदी जली अवस्था में डीकेएस में भर्ती कराया गया था।

Advertisements


भर्ती कराने वाले ने यूवती का नाम प्रभा बंजारे और खुद को कैलाश बंजारे बताया था। युवती की मौत होने के बाद से युवक फरार हो गया । उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। दूसरी युवती के परिजनों का भी कुछ पता नहीं चला है दोनों नाम बदलकर सरोना में किराए के मकान में रहते थे ।दोनों के असली नाम पते की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं हो पाई है युवती के पत्थलगांव के होने की संभावना के चलते पुलिस ने वहां पतासाजी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। युवती वहां की नहीं निकली इसके बाद पुलिस की टीम वापस लौट गई।

मृत्यु पूर्व बयान नहीं
युवति को जली अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था युवती का 4 दिन उपचार होता रहा । लेकिन पुलिस ने उनसे मृत्यु पूर्व बयान नहीं लिया ,और ना ही उसके बारे में पतासाजी की, इससे उनके परिजनों और जलने की असली घटना का पता नहीं चल पाया है। मृतिका का पंचनामा और पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।