रायपुर : नक्सली मुठभेड़ की घटना में असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत…

मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Advertisements

हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

रायपुर, 12 फरवरी 2022मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री एस.बी. तिर्की की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री बघेल ने घटना में शहीद श्री तिर्की के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है।

उन्होंने इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं। हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।