रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉं. डहरिया ने आरंग में किया 2.23 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन…

रायपुर, 09 अक्टूबर 2021नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रायपुर जिले के नगर पालिका परिषद आरंग के अंतर्गत आज लगभग 2.23 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इन कार्यों में 36 लाख 75 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित भवन अकोली रोड आरंग में साहू समाज का सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,  5 लाख 02 हजार रूपए की लागत से अहिरवार समाज का सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 19 लाख 80 हजार रूपए की लागत से दीनदयाल कॉलोनी आरंग में शेड चबूतरा निर्माण कार्य और 21 लाख 59 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित भवन ए.एच.पी. आवास के पास अकोली रोड आरंग में मुस्लिम समाज का सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

Advertisements


मंत्री डॉ. डहरिया ने 79 लाख 32 हजार रूपए की लागत से बैहार चौक से नरसिम्हा पेट्रोल पंप तक, सड़क के दोनों ओर पाथवे निर्माण तथा 60 लाख रूपए की लागत राशि से बैहार चौक से नरसिम्हा पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों ओर स्थित शासकीय भवनों के बाउण्ड्रीवाल एवं सड़क डिवाईडर में सौंदर्याकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चंद्रशेखर चंद्राकर ने की। इस अवसर पर कोमल सिंह साहू, भारती देवांगन, पार्षदगण नरसिंग साहू, धनेश्वरी खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, दीक्षा सोनकर, समीर गोरी, गौरी देवांगन, राजेश साहू, ममता शर्मा, दीपक चंद्राकर, शरद गुप्ता एल्डरमेन मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, राजेश्वरी साहू, उपेन्द्र साहू, भरत लोधी के अलावा समाज प्रमुख तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।