रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे अपना एक माह का वेतन….

रायपुर 12 अप्रैल 2021कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी  से रोकथाम के लिए  नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री  डॉ. शिवकुमार डहरिया ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। मंत्री डॉ.डहरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि गतवर्ष बहुत से लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव अपना सहयोग प्रदान किया था। इस साल भी इस आपदा से निपटने के लिए सबके सम्मिलित सहयोग की जरुरत है।

Advertisements

इसलिए हमने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में समर्पित किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि घर पर रहें और शासन के नियमों का धैर्यपूर्वक पालन करें। उन्होंने आग्रह किया है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और यथासम्भव मुख्यमंत्री सहायता कोष में  सहयोग राशि जमा करके अपना योगदान दें।