रायपुर 10 जुलाई2021/संचालनालय कृषि से बीज प्रमाणीकरण अधिकारी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर डायरेक्टर विश्वास अग्रवाल, राधे इंडिया इन्फ्रालाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी, ग्राम टेकारी (मांढर) गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण कृषि विभाग जिला रायपुर द्वारा गठित फ्लाईंग स्कॉट दल जिसमें दीपक कुमार नायक बीज निरीक्षक एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी रायपुर युके. गव्हाडे, सहायक संचालक कृषि एम.डी. ओझा, सहायक भुमि संरक्षण अधिकारी, ननता पाटिल, सहायक संचालक कृषि एवं रविन्द्र मुन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के उपस्थिति में राधे इंडिया इन्फ्रालाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि आर.के.कश्यप उपस्थित रहे।
उप संचालक कृषि ने बताया कि निरीक्षण में गोदाम क्र 4 एवं 7 में चार-चार टन क्षमता के दो बीज प्रसंस्करण इकाई स्थापित पाई गयी जिसका पंजीयन छ.ग. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था रायपुर से नहीं कराया गया और ना ही जिला अनुज्ञापन अधिकारी जिला रायपुर से प्रसंस्करण हेतु अनुमति ली गई है। संबंधित द्वारा बताया गया की गोदाम में बीज प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का कार्य किया जाता है। निरीक्षण दल द्वारा गोदाम में वी.एन.आर. सीड्स कम्पनी का 2707 मि.टन एवं कावेरी सीड्स कम्पनी का 322 मि. टन धान बीज का भंडारण कोल्ड स्टोरेज एवं गोदाम क्र. 4 में पाया गया। जिसे बीज निरीक्षक द्वारा जप्ती की कार्यवाही करते हुए डायरेक्टर विश्वास अग्रवाल, राधे।
इंडिया इन्फ्रालाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटे को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही के तहत श्री राधे इंडिया इन्फ्रालाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी, ग्राम टेकारी, वी.एन.आर.सीड्स कम्पनी एवं कावेरी सीड्स कम्पनी को नोटिस दिये जाने की कार्यवाही की रही है।