ग्रामीणों के घर हुए रौशन
सड़क निर्मित होने के पश्चात ईलाके में बह रही है विकास की बयार
ग्रामीणों ने सरकार को दिया धन्यवाद
रायपुर 26 मई 2021बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक के गांव तर्रेम में सड़क बन जाने के साथ ही वहां अब बिजली भी पहुंच गई है, जिससे गांव की गलियां और ग्रामीणों के घर रौशन हो गये हैं। निःशुल्क घरेलू बिजली कनेक्शन मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है। तर्रेम के डुमनपारा के 32 घरों सहित आवासपारा एवं सरपंचपारा के 12 घरों में निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है।
बासागुड़ा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करीब 3500 की आबादी वाले तर्रेम तक सड़क बन जाने से इस इलाके में विकास की नयी बयार बहने लगी है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तर्रेम में पुलिस थाना स्थापित है। गांव में नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है। फिलहाल उचित मूल्य दुकान सह गोदाम, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कराया जा रहा है।
गांव के अन्य पारे-टोले में घरेलू बिजली कनेक्शन दिए जाने का कार्य जारी है। तर्रेम की सरपंच कुसुम अवलम ने बताया कि गांव में घर-घर बिजली कनेक्शन देने के साथ ही विकास के अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराए जाने की बात कही। इस गांव के पंचायत पदाधिकारी सुखदास कोरसा और रामाराव सोढ़ी, विजय माड़वी, कुरसम सोमा, ओयम भीमा, माड़वी लिंगा आदि ग्रामीणों ने घरों में निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने सहित अन्य विकास के कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया।