रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण…

मुख्यमंत्री ने श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

Advertisements

रायपुर, 02 अक्टूबर 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा प्रवास के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती वर्ष के अवसर पर राम मंदिर परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने  स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों के परिजनों श्री मल्लुराम दीन दयाल सोनी, श्री नंदलाल शर्मा, श्री रमेश सैनिक, श्री मोहित वर्मा और श्री कोमल वर्मा को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के 5 सफाई कर्मचारी श्री समेलाल चौहान, श्री तुलेश्वर चौहान, श्री बिलवाराम, श्रीमती सती साहू और श्रीमती चंदा का शॉल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महात्मागांधी के वेशभूषा में आए बच्चों से मुलाकत कर उनका हौसला अफजाई की। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल बंजारे, विधायक श्री आशीष छाबड़ा, नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य  उपस्थित थे।