रायपुर, 01 नवम्बर 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से दिन-रात जुटे रहे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से साइंस कॉलेज मैदान में मुलाकात की उन्हें आयोजन की सफलता में उनके योगदान के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सभी अधिकारी-कर्मचारियों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी एवं राज्योत्सव का पांच दिवसीय आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हुआ। राज्योत्सव अलंकरण समारोह के समापन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी टेबलों पर पहुंचकर अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को आगे बढ़ाने एवं शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबकी कड़ी मेहनत से ही छत्तीसगढ़ राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिचवाई। मुख्यमंत्री ने राज्य अलंकरण सम्मान से विभूषित विभूतियों के साथ रात्रि भोज किया।