रायपुर, 2 फरवरी 2021 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनौद, परसकोल और रानी सागर में मड़ई मेला में शामिल हुए। ग्राम रानीसागर एवं परसखोल और गनौद में मड़ई मेला में शामिल होने के दौरान मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। राज्य की सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्यौहार है।
गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे यहीं कामना है। उन्होंने रानीसागर में 5 लाख की लागत से सीसी रोड़ और नवीन पंचायत भवन तथा घर-घर नल एवं पेयजल हेतु आवर्धन जल प्रदाय योजना की घोषणा की। गनौद में उन्होंने प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष हेतु 5 लाख और बड़े तालाब के गहरीकरण और पचरीकरण मनरेगा से करने 10 लाख की राशि की घोषणा की। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन, चंद्रशेखर चंद्राकर, श्री माखन कुर्रे, श्रीमती हेमलता साहू, श्री गोविंद साहू, योगेन्द्र याद साहू,श्रीमती वेदमती भीखम रात्रे, श्रीमती केशरी मोहन साहू, श्रीमती भूनेश्वरी डागेश्वर साहू, श्रीमती देवकी ध्रुव, श्रीमती कमलेश्वरी जनक साहू, श्री कोमल साहू, कुमार गौरव चंद्राकर आदि उपस्थित थे।