रायपुर, 17 नवंबर 2021राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में पूर्व क्रिकेटर श्री राजेश चौहान के नेतृत्व में स्वामी राधे कृष्ण एकेडमिक सोसायटी रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ऐसी संस्था शुरू करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ-साथ सैनिक शिक्षा, खेल का प्रशिक्षण प्राप्त हो। वे बच्चों को इसके साथ-साथ वोकेशनल ट्रेनिंग भी दिया जाएगा, जिससे उनका कौशल विकास होगा। यहां से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात बच्चे आत्मनिर्भर हो पाएंगे और उन्हें नौकरी खोजने की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
Advertisements
इस अवसर पर मेजर प्रवीण सिंह, श्री संतोष ओझा उपस्थित थे।