रायपुर : रायपुर से एक बड़ी खबर , लिव इन में रह रही एक युवती की मिली लाश…

रायपुर – राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां लिव इन में रह रही एक युवती की लाश मिली है। युवती की लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। मृतक युवती की पहचान महासमुंद निवासी 30 वर्षीय बसंती यादव के रूप में हुई है। इस घटना की सुचना मिलते टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची है।

Advertisements

घर में मिली युवती की लाश

मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद निवासी युवती अपने प्रेमी के साथ लिवइन में लालपुर इलाके में रहती थी। आज पुलिस को सुचना मिली कि घर में युवती मृत अवस्था में पड़ी है। पुलिस जब पहुंची तो उन्होंने देखा कि युवती के सिर और हाथ पर गहरे चोट के निशान हैं। युवती के हाथों और पैरों में रस्सी बंधी हुई मिली। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम गोपी निषाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।