रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के सुपुत्र सूरज महंत की कोविड-19, रिपोर्ट निगेटिव…

रायपुर जांजगीर-चांपा,25 जुलाई, 2021/ गत दिवस रायपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के सुपुत्र श्री सूरज महंत, 26 वर्ष, का पं.जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर द्वारा गत 22 जुलाई को कोविड की धनात्मक रिपोर्ट आने की जानकारी दी गयी थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर ने बताया कि इस संबंध में पं.जवाहर‌ लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर से श्री सूरज महंत की कोविड-19, धनात्मक रिपोर्ट के संबंध जानकारी प्राप्त की गई।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार रिपिट टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव बताई गई है, चूंकि सी टी -वेल्यू 35 थी (सी टी वेल्यू 36 एवं 36 के नीचे को निगेटिव माना जाता है। जिसे आई.सी.एम.आर पोर्टल पर तुरंत सुधार कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के सुपुत्र श्री सूरज महंत का कोविड-19, रिपोर्ट निगेटिव है।