रायपुर: व्यापार के लिए तकनीकी मार्गदर्शन,दो दिवसीय पोल्ट्री सम्मेलन आज से…

रायपुर। गांव में रहकर गांव का विकास की सोच के साथ आईबी ग्रुप, देश भर के पोल्ट्री व्यवसायियों के लिए रायपुर में दो दिवसीय पोल्ट्री व्यवसाय का वृहद सम्मेलन कर रहा है। इस दो दिवसीय बहादुर अली राष्ट्रीय आयोजन में पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े तकरीबन 6000 पोल्ट्री फॉर्मर और ट्रेडर्स उपस्थित रहेंगे, जिन्हें आधुनिक तरीके से पोल्ट्री व्यवसाय करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने 8 एवं 9 अप्रैल को रायपुर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में योगदान देते हुए आईबी ग्रुप आगामी 2035 तक छत्तीसगढ़ राज्य को ‘पोल्ट्री हब’ बनाने के लिए तेजी के साथ काम कर रहा है। इसी कड़ी में आईबी, देश में अब तक लाखों लोगों को पोल्ट्री व्यवसाय से जोड़ा जा चुका है। इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि जिस तरह यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में प्रोटीन को महत्व दिया जाता है उसी तरह से देश में भी प्रोटीन के प्रति जागरूकता लानी है ताकि आम जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

Advertisements

एमडी बहादुर अली का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सोच को सपोर्ट करते हुए कंपनी ने गांव में रहकर गांव का विकास की सोच पर काम कर रही है। इसके तहत विस्तार योजना द्वारा पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े छोटे व्यापारियों के लिए 1000 वाहनों को सब्सिडी दिए जाने की योजना है। जिसमें वाहन खरीदने के लिए 3 साल में 21 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रायः यह देखा जाता है कि पोल्ट्री व्यवसाय में छोटे-छोटे व्यापारी दुकान का नाम अपने हिसाब से रख रहे हैं जिसे अब उन्हें बेहतर तरीके से नामकरण कराए जाने की भी योजना बनाई गई है। चिकन प्रोटीन सेंटर और स्टोर जैसे नाम लिखने से व्यवसाय की गंभीरता को और भी बल मिलेगा।

आदिवासी महिलाओं के लिए अस्मिता प्रोजेक्ट भी

आईबी ग्रुप की डायरेक्टर जोया आफरीन आलम ने बताया कि आदिवासी महिलाओं को रोजगार देने के लिए अस्मिता प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसमें महिलाओं को जोड़कर लखपति दीदी बनाने की योजना है। अभी तक मोहला-मानपुर से 25 महिलाओं का चयन कर उन्हें पोल्ट्री फार्म को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। इस मामले में राज्य सरकार ओर जिला प्रशासन भी आगे आकर अच्छा काम कर रहा है और महिलाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करते हुए गांव-गांव में रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

राजधानी में दो दिन रहेंगे देश के पोल्ट्री फॉर्मर और ट्रेडर्स आयोजन की तैयारी को लेकर बहादुर अली ने बताया कि प्रदेश की राजधानी रायपुर हॉटेल ओमाया गार्डन में 8 एवं 9 अप्रैल को पोल्ट्री क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों को नजदीक से देखेंगे और समझेंगे जहां नए तरीके से मार्केटिंग, होम डिलीवरी जैसी सुविधाओं को अपग्रेड करने के साथ ही व्यापार के अवसर बताए जाएंगे।