रायपुर, 21 अक्टूबर 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 20 अक्टूबर को प्रदेश में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया है। कोरबा के श्री सुधीर ने बताया कि श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना के पहले ही दिन उन्हें 600 रूपए का फायदा हुआ है। श्री सुधीर ने कहा कि इन दवाईयों को लेने पर पहले उन्हें एक हजार रूपए खर्च करने पड़ते थे, अब वही दवाईयां श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से केवल 400 रूपए में ही मिल गई। श्री सुधीर ने कहा कि इस योजना से मिली बचत राशि घर के अन्य जरूरी कामों में उपयोगी होगी।
Advertisements